Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal News: एनजेएचपीएस झाकड़ी को जलविद्युत क्षेत्र में सीबीआईपी अवार्ड

प्रेम राज काश्यप/हमारे प्रतिनिधि, रामपुर बुशहर,22 मार्च एसजेवीएन के फ्लैगशिप 1500 मेगावाट नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन (एनजेएचपीएस) झाकड़ी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ‘जलविद्युत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित परियोजना के लिए सीबीआईपी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

प्रेम राज काश्यप/हमारे प्रतिनिधि, रामपुर बुशहर,22 मार्च

एसजेवीएन के फ्लैगशिप 1500 मेगावाट नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन (एनजेएचपीएस) झाकड़ी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ‘जलविद्युत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित परियोजना के लिए सीबीआईपी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) राज कुमार चौधरी तथा नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन के परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा ने संयुक्त रूप से नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में हासिल किया।

Advertisement

यह अवार्ड हिमाचल प्रदेश के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में देश के सबसे बड़े भूमिगत 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन तथा प्रचालन करके राष्ट्र निर्माण में एसजेवीएन के उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।यह अवार्ड विद्युत स्टेशन की बेहतरीन सिविल संरचनाओं के लिए प्रदान किया गया है, जहां वर्ष दर वर्ष विद्युत् उत्पादन में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की जा रही है।

उपलब्धियों की श्रृंखला को जारी रखते हुए, एनजेएचपीएस ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में विद्युत उत्पादन के कई रिकॉर्ड स्‍थापित किए हैं और विद्युत क्षेत्र में एक बार पुन: अपनी क्षमता को सिद्ध किया है।

विद्युत स्टेशन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में अब तक का सर्वाधिक 3450.980 मिलियन यूनिट का तिमाही विद्युत उत्पादन तथा 13 अगस्त, 2024 को अब तक का सर्वाधिक 39.572 मिलियन यूनिट का एकल दिवसीय विद्युत उत्पादन दर्ज किया है।विद्युत स्टेशन ने जुलाई 2024 के दौरान अब तक का सर्वाधिक 1222.170 मिलियन यूनिट का मासिक विद्युत उत्पादन भी दर्ज किया।सतलुज नदी में सिल्ट के उच्च स्तर के बावजूद बिना किसी शटडाउन के विद्युत् उत्पादन जारी रखा।

यह पुरस्कार घनश्याम प्रसाद, अध्यक्ष, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण एवं अध्यक्ष सीबीआईपी व डॉ. एम.के. सिन्हा, अध्यक्ष केंद्रीय जल आयोग एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीबीआईपी द्वारा एक भव्य कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली में प्रदान किया गया।

Advertisement
×