मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal Crime News : किराए के मकान में मांस विक्रेता की रहस्यमयी मौत, जांच में जुटी पुलिस

किराये के कमरे में मिला मांस विक्रेता का शव
Advertisement

सोलन, 19 जून

Himachal Crime News : धर्मपुर पुलिस थाना क्षेत्र के हार्डिंग गांव में किराये पर रहने वाले एक मांस कारोबारी का शव कमरे के फर्श पर पड़ा मिला है। 45 वर्षीय मृतक मूल रूप से हरियाणा के कालका का रहने वाला था। फिलहाल उसकी मत्यु पर परिजनों ने किसी प्रकार का संदेह नहीं जताया है वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहा था।

Advertisement

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि 18 जून को धर्मपुर थाना में सूचना मिली कि राजू नामक व्यक्ति अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है। सूचना पर धर्मपुर थाना की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान और अन्य लोग मौजूद थे। उनके सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर एक अन्य कमरे में हरियाणा के कालका निवासी 45 वर्षीय राजकुमार मृत अवस्था में फर्श पर पड़ा मिला।

एसपी गौरव सिंह के अनुसार, पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की उपस्थिति में मृतक के शव का गहन निरीक्षण किया, लेकिन शरीर पर कोई चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले। न ही कोई सुसाइड नोट या संदिग्ध वस्तु बरामद हुई। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया, जिनके आने पर पोस्टमार्टम करवाया गया और विसरा रासायनिक परीक्षण के लिए राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, जुन्गा भेजा गया। मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों के बयान दर्ज किए गए।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि राजकुमार गांव हार्डिंग, धर्मपुर में किराये के कमरे में रहता था और पड़ाव धर्मपुर में मीट की दुकान चलाता था। वह लंबे समय से अस्वस्थ था और सोलन अस्पताल में इलाज करवा रहा था। परिजनों और अन्य लोगों ने उसकी मृत्यु पर किसी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया।

अभी तक की जांच में यही प्रतीत होता है कि मृत्यु किसी बीमारी के कारण हुई, लेकिन पुलिस हर पहलू की प्राथमिकता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में धारा 194 बीएनएसएस 2023 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Crime NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHimachal Crime NewsHimachal PardeshHimachal Pardesh newsHindi NewsHP Newslatest newsSolan Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार