मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal News: पांवटा साहिब-कालाअंब हाईवे पर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, दो युवकों की मौत

नाहन, 25 अप्रैल (हितेश शर्मा/निस) Himachal News:  पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे 07 पर गत रात्रि सड़क हादसे में एक ही गांव के 2 युवकों की मौत हो गई है। ये दुर्घटना शंभूवाला के समीप हुई। मृतकों की पहचान 22 साल...
file
Advertisement

नाहन, 25 अप्रैल (हितेश शर्मा/निस)

Himachal News:  पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे 07 पर गत रात्रि सड़क हादसे में एक ही गांव के 2 युवकों की मौत हो गई है। ये दुर्घटना शंभूवाला के समीप हुई। मृतकों की पहचान 22 साल के नरेंद्र पाल पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी भारापुर और 23 साल के महेश पुत्र नेत्र सिंह निवासी भारापुर (धौलाकुआं) के तौर पर हुई है।

Advertisement

दोनों युवक बाइक पर सवार होकर खजुरना पुल की तरफ से अपने घर भारापुर की ओर जा रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे जैसे ही दोनों युवक शंभूवाला के समीप पहुंचे तो बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के डंगे से टकरा गई।

हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना रात को ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सदर पुलिस थाना नाहन की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज नाहन पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Advertisement
Tags :
Himachal accidenthimachal newsHindi Newspaonta roadsirmour accidentपांवटा मार्गसिरमौर दुर्घटनाहिंदी समाचारहिमाचल दुर्घटनाहिमाचल समाचार