मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal News मंगलौर पुल ढहा, NH-305 पर ज़िंदगी थमी, सैकड़ों वाहन फंसे

  पुरुषोत्तम शर्मा मंडी/कुल्लू, 12 अप्रैल कुल्लू-रामपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर शनिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। मंडी और कुल्लू की सीमा पर स्थित मंगलौर पुल तड़के करीब 3 बजे अचानक टूट गया, जिससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर...
Advertisement

 

पुरुषोत्तम शर्मा

Advertisement

मंडी/कुल्लू, 12 अप्रैल

कुल्लू-रामपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर शनिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। मंडी और कुल्लू की सीमा पर स्थित मंगलौर पुल तड़के करीब 3 बजे अचानक टूट गया, जिससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। पुल के टूटने के बाद दोनों ओर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गई हैं और सैकड़ों लोग, खासकर पर्यटक, रास्ते में फंसे हुए हैं।

https://img.cdn.sortd.mobi/dainiktribuneonline-com-prod-sortd/media65a78d10-5e41-11f0-8ca3-4785af04fd9a.mp4

यह पुल बीते कई वर्षों से जर्जर स्थिति में था और स्थानीय लोगों ने इसकी मरम्मत को लेकर बार-बार मांग उठाई थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब पुल के गिरने से लोगों की ज़िंदगी एक झटके में थम गई है।

प्रशासनिक इंतज़ाम नाकाफी

सुबह से ही प्रशासन की टीम मौके पर डटी है, लेकिन विकल्प न होने के कारण हालात बेकाबू हैं। लोग खुद ही नदी पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद जोखिमभरा है। कई जगहों पर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को नदी के तेज बहाव से पार कराते हुए देखा गया, जिससे किसी बड़ी अनहोनी की आशंका बढ़ गई है।

न कोई वैकल्पिक रास्ता, न राहत के इंतज़ाम

यह पुल 1980 के आसपास बनाया गया था और यही मंडी और कुल्लू की सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है। वैकल्पिक मार्ग की अनुपलब्धता ने इस संकट को और गहरा कर दिया है। प्रशासन अस्थायी पुल या वैकल्पिक व्यवस्था की बात कर रहा है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों के अनुसार इसमें कई दिन लग सकते हैं।

पर्यटकों में घबराहट, स्थानीयों में आक्रोश

पर्यटन सीजन में जहां कुल्लू और आस-पास के इलाकों में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई है, वहीं इस पुल के ध्वस्त होने से पर्यटकों में अफरातफरी का माहौल है। स्थानीय निवासी प्रशासन की लापरवाही पर गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह अनावश्यक यात्रा से बचें और स्थिति सामान्य होने तक वैकल्पिक मार्गों की जानकारी के लिए लोक निर्माण विभाग या स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।

 

 

---

 

Advertisement
Tags :
Administrative NegligenceHimachal road accidentHimachal Traffic JamKullu Bridge BrokenKullu NewsMandi IncidentMandi Kullu TrafficNH 305 BlockedTourists Stranded Himachalएनएच 305 बंदकुल्लू समाचारड़क दुर्घटनापर्यटक फंसे हिमाचलपुल गिरा कुल्लूप्रशासनिक लापरवाहीमंगलौर पुल हादसामंडी कुल्लू यातायातमंडी हादसाहिमाचल ट्रैफिक जामहिमाचल सMangalore Bridge Collapse