Himachal News: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बोले- केंद्र ऐसे ही नहीं देता पैसे, दिल्ली जाएं मंत्री
Himachal News: कहा- मंत्रियों को प्रस्ताव लेकर जाना पड़ता है और मेहनत भी करनी पड़ती है
ज्ञान ठाकुर/हप्र, शिमला, 18 फरवरी
Himachal News: राज्यपाल से शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्रियों को नसीहत दी है कि वह आपस में तालमेल रखें और दिल्ली जाएं तथा योजनाओं के लिए पैसा मांगे।
राजभवन में अपने कार्यकाल के 2 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि केंद्र से पैसे ऐसे ही नहीं मिलते। इसके लिए मंत्रियों को प्रस्ताव लेकर जाना पड़ता है और मेहनत भी करनी पड़ती है।
राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को केंद्रीय बजट में पूरा सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अपने अंशदान पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने नशाखोरी के खिलाफ कार्य योजना बनाने पर भी जोर दिया।
शिव प्रताप शुक्ल एक सवाल के जवाब के जबाब में कहा कि प्रदेश सरकार यदि राज्य में नशा खोरी से निपटने के लिए रिहैबिलिटेशन सेंटर बनाने को जमीन दे तो वह केंद्र से पैसा लाने के लिए तैयार हैं। खत्म करने के लिए इसके खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है तभी इसकी मांग घटेगी और युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि नशे का गांव स्तर पर विरोध जरूरी है।

