ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal News: हमीरपुर जिले में जंगल में लगी आग, महिला जिंदा जली

हमीरपुर, 14 जून (भाषा) Forest fire: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में जंगल में आग लगने से 75 वर्षीय एक महिला जिंदा जल गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मृतका की पहचान हमीरपुर के बगैतू गांव...
फाइल फोटो
Advertisement

हमीरपुर, 14 जून (भाषा)

Forest fire: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में जंगल में आग लगने से 75 वर्षीय एक महिला जिंदा जल गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मृतका की पहचान हमीरपुर के बगैतू गांव की निवासी निक्की देवी के रूप में हुई है।

Advertisement

जंगल की आग निक्की देवी के खेतों तक पहुंच चुकी थी जिसे वह बुझाने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह खुद उसकी चपेट में आ गयी और जिंदा जल गईं। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

हमीरपुर जिले में 15 दिन में जंगल की आग से मौत की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 29 मई को चकमोह क्षेत्र में, जंगल में आग के दौरान एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी।

Advertisement
Tags :
death due to firefire in himachalforest firehimachal forest firehimachal newsHindi Newsआग से मौतजंगल में आगहिंदी समाचारहिमाचल जंगल में आगहिमाचल में आगहिमाचल समाचार