Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal News रोमांचक क्विज मुकाबला : सवालों की बाजीगरी में गौतम बुद्ध सदन अव्वल

प्रेम राज काश्यप/हमारे प्रतिनिधि रामपुर बुशहर, 30 मार्च कौन बनेगा बुद्धिमान? इस सवाल का जवाब मिला सर्वपल्ली राधाकृष्णन संस्थान, नोगली में आयोजित रोमांचक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में, जहां तेज़ सोच, त्वरित उत्तर और ज्ञान की गहराई ने बाज़ी पलटी। चार सदनों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

प्रेम राज काश्यप/हमारे प्रतिनिधि

रामपुर बुशहर, 30 मार्च

Advertisement

कौन बनेगा बुद्धिमान? इस सवाल का जवाब मिला सर्वपल्ली राधाकृष्णन संस्थान, नोगली में आयोजित रोमांचक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में, जहां तेज़ सोच, त्वरित उत्तर और ज्ञान की गहराई ने बाज़ी पलटी। चार सदनों के बीच हुए इस दिमागी दंगल में गौतम बुद्ध सदन ने अपनी अद्भुत रणनीति और बुद्धिमत्ता से पहला स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में गौतम बुद्ध, अर्जुन, एकलव्य और कौटिल्य सदन के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। हर राउंड में तेजी से बदलते स्कोर ने प्रतियोगिता को बेहद दिलचस्प बना दिया। अंतिम चरण में गौरव, वेदांशी और रेशमा की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर गौतम बुद्ध सदन को विजयी बना दिया। वहीं, कुश, चंद्रकला और आशु की चाणक्य सदन टीम ने भी जबरदस्त मुकाबला करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।

 विजेता टीम को मिली सराहना

संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों के ज्ञान को परखने और निखारने के लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रधानाचार्या ने भी सभी प्रशिक्षुओं की मेहनत और समर्पण की सराहना की।

क्विज का परिणाम:

गौतम बुद्ध सदन – प्रथम स्थान

चाणक्य सदन – द्वितीय स्थान

Advertisement
×