मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal News : CM सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र में उड़ती दिखीं ड्रोन जैसी चीजें, लोगों ने बनाई वीडियो; पुलिस को किया सूचित

हिमाचल प्रदेश में CM सुक्खू के गांव में ड्रोन जैसी 3 चीजें उड़ती दिखीं
Advertisement

हमीरपुर (हिप्र), 15 मई (भाषा)

Himachal News : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में बुधवार रात को आसमान में तीन वस्तुएं उड़ती हुई देखी गईं, जिनके बारे में शक है कि वे ड्रोन थे। नादौन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का विधानसभा क्षेत्र है।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संदिग्ध ड्रोन गौना और सेरा में देखे गए, जो सुक्खू का पैतृक गांव है। उन्हें देखकर स्थानीय लोगों ने उनका वीडियो और तस्वीरें लीं तथा पुलिस से संपर्क किया, जिसने स्थानीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसी) भगत सिंह ठाकुर ने आज बताया कि बुधवार को दो से तीन संदिग्ध ड्रोन के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीमों और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ने मौके का दौरा किया। हालांकि, ठाकुर बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आसमान में कोई वस्तु नहीं दिखी।

उन्होंने कहा कि वे गुब्बारे या यांत्रिक ड्रोन हो सकते हैं, जिनका उपयोग मीडियाकर्मियों या विवाहों को कवर करने वाले फोटोग्राफरों करते हैं। हमने सुरक्षा एजेंसियों के साथ ब्यौरा साझा कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHamirpur newsHimachal Pradesh NewsHindi Newslatest newsSukhwinder Singh Sukhuदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार
Show comments