Himachal News सरकारी दाल के पैकेट में निकला मरा चूहा
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चमियाना में सरकारी राशन के तहत वितरित चने की दाल के पैकेट से मरा चूहा निकलने का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर तीन की निवासी पिंकी देवी ने दाल का पैकेट खोलते ही मृत चूहा मिलने की जानकारी दी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में अन्य महिलाएं भी नजर आ रही हैं, जो सिविल सप्लाई विभाग व सरकार पर नाराजगी जता रही हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि इस दाल के सेवन से एक महिला को उल्टियां भी हुईं।
कार्रवाई की मांग, विभाग बेखबर
महिलाओं ने कहा कि यह दाल पिछले महीने ही डिपो से मिली थी और इस तरह की लापरवाही स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। सिविल सप्लाई विभाग हमीरपुर के एरिया मैनेजर संजीव वर्मा ने बताया कि उन्हें अब तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन शिकायत आने पर सैंपल जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी।