Himachal News चार्जशीट विवाद: बिजली बोर्ड कर्मियों की आंदोलन की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारियों, अभियंताओं और पेंशनरों की संयुक्त एक्शन कमेटी ने बोर्ड प्रबंधन को दो सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। शुक्रवार को हुई बैठक में कमेटी ने संयोजक ई. लोकेश ठाकुर और सह-संयोजक हीरा लाल वर्मा को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के कारण मेजर पेनल्टी की चार्जशीट जारी किए जाने की कड़ी निंदा की। इसे ट्रेड यूनियन अधिकारों पर सीधा हमला और बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया गया।
कमेटी ने बोर्ड कार्यालयों के बाहर धरना-प्रदर्शन पर लगाए गए प्रतिबंध को भी अलोकतांत्रिक करार दिया। सह-संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि यदि चार्जशीट और प्रतिबंधात्मक आदेश दो सप्ताह के भीतर वापस नहीं लिए गए, तो 7 अगस्त को शिमला में एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें कर्मचारी, अभियंता, पेंशनर और आउटसोर्सिंग कर्मचारी शामिल होंगे। कमेटी ने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन का रवैया नहीं बदला गया, तो यह आंदोलन राज्यव्यापी रूप ले सकता है।