ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal News : आशुतोष बहुगुणा ने संभाला नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन झाकड़ी के नए परियोजना प्रमुख के रूप में पदभार

Himachal News : आशुतोष बहुगुणा ने संभाला नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन झाकड़ी के नए परियोजना प्रमुख के रूप में पदभार
Advertisement

प्रेम राज काश्यप/रामपुर बुशहर,15 फरवरी (हप्र)

Himachal News : नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत परियोजना (1500 मेगावाट) में आशुतोष बहुगुणा,मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) ने नए परियोजना प्रमुख के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया है।बहुगुणा जलविद्युत क्षेत्र में तीन दशक के अनुभव के साथ अब इस महत्वपूर्ण परियोजना का नेतृत्व करेंगे।

Advertisement

इस अवसर पर नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत परियोजना के समस्त विभागाध्यक्ष,अधिकारियों व कर्मचारियों ने आशुतोष बहुगुणा का गर्मजोशी के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया।इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में टीम वर्क और नवाचार को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया और परियोजना के सुचारू संचालन व दक्षता बढ़ाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

नए परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा ने 17 जनवरी,1995 से एसजेवीएन में अपनी सेवा यात्रा 1500 मेगावाट की नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन झाकड़ी से ही प्रारंभ की थी।उन्होंने एनजेएचपीएस के पॉवर हाउस इलेक्ट्रो मैकेनिकल पैकेज-01 में लगभग 8 वर्षों तक अपनी सेवाएँ दीं थी, तदोपरांत उन्होंने स्टोर्स विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।बहुगुणा के समर्पण और प्रतिबद्धता के कारण एसजेवीएनएल प्रबंधन द्वारा इन्हें देवसरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट, थराली के परियोजना प्रमुख का कार्यभार सौंपा गया।

निगम मुख्यालय शिमला में इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्ट्स विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के पश्चात अपने बहुमूल्य अनुभव और नेतृत्व कौशल से सुसज्जित आशुतोष बहुगुणा को अब एनजेएचपीएस झाकड़ी का मार्गदर्शन करने का उत्तरदायित्व मिला है।निश्चित रूप से एनजेएचपीएस नए परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा के नेतृत्व में सफलता के नए शिखर छुएगा और अपनी उत्कृष्टता को और भी अधिक सशक्त बनाएगा।

Advertisement
Tags :
Ashutosh BahugunaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newshimachal newsHimachal PradeshHindi Newslatest newsNathpa-Jhakri Hydroelectric ProjectRampur Bushahrदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार