मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal News : रोप कोर्स के दौरान हादसा, सेफ्टी बेल्ट का हुक टूटने से नीचे गिरा पर्यटक; उपचार के दौरान मौत

Himachal News : रोप कोर्स के दौरान हादसा, सेफ्टी बेल्ट का हुक टूटने से नीचे गिरा पर्यटक; उपचार के दौरान मौत
Advertisement

सोलन

सोलन के साधूपुल में रोप कोर्स के दौरान हुए हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने बताया कि 1 मई को सिविल अस्पताल कंडाघाट से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को गिरने के कारण उपचार के लिए लाया गया है।

Advertisement

पुलिस थाना कंडाघाट की टीम तस्दीक के लिए अस्पताल पहुंची। मृतक की पहचान गोपाल शर्मा, निवासी मंडी गोविंदगढ़, जिला फतेहगढ़, पंजाब के रूप में हुई। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जांच में पता चला कि गोपाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ साधूपुल घूमने आए थे। वे माउंटेन रिवर कैंप में रोप कोर्स और एडवेंचर गतिविधियों में हिस्सा ले रहे थे।

गोपाल ने सेफ्टी बेल्ट पहना था, लेकिन रोप कोर्स के 5वें पड़ाव पर असंतुलित होकर बेल्ट के सहारे लटक गए। कैंप कर्मचारियों ने रेस्क्यू की कोशिश की, लेकिन सेफ्टी बेल्ट का हुक टूटने से वे 10-12 फीट नीचे पीठ के बल गिर गए। उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल कंडाघाट ले जाया गया, जहां से सोलन रेफर किया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

मृतक की पत्नी और अन्य लोगों ने अभी तक किसी शक की बात नहीं कही है। फिर भी, पुलिस प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टेम के बाद विसरा रासायनिक परीक्षण के लिए जुंगा भेजा गया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsKolkata Knight Riderslatest newsRovman Powellदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार
Show comments