मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal News दशमल गांव में पीपल का पेड़ गिरने से महिला की मौत,

कपिल बस्सी/निस हमीरपुर, 12 जुलाई हमीरपुर जिले के भोरंज थाना क्षेत्र की दिम्मी पंचायत के दशमल गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 54 वर्षीय महिला शरबी देवी की मौत हो गई। वह अपने घर के आंगन में झाड़ू...
Advertisement

कपिल बस्सी/निस

हमीरपुर, 12 जुलाई

Advertisement

हमीरपुर जिले के भोरंज थाना क्षेत्र की दिम्मी पंचायत के दशमल गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 54 वर्षीय महिला शरबी देवी की मौत हो गई। वह अपने घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थीं, तभी आंगन से सटा वर्षों पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिर पड़ा और वह उसकी चपेट में आ गईं। पेड़ की जड़ें बारिश के कारण कमजोर हो गई थीं, जिससे यह हादसा हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रधान ऊषा देवी ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने महिला के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह प्राकृतिक दुर्घटना मानी जा रही है।

Advertisement
Tags :
Dashmal villageHamirpur AccidentHimachal rain incidentTree fallWoman deathपेड़ गिराभोरंज थानामहिला की मौतहमीरपुर हादसाहिमाचल बारिश