Himachal News : बटेढ़ में अलमारी गिरने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत
Himachal Pardesh : शनिवार देर सायं थाना बरोटीवाला के बटेढ़ गावं में 14 वर्षीय बच्चे की अलमारी गिरने से मौत का समाचार मिला। मिली जानकारी के अनुसार, बटेढ़ गांव में कांगड़ा जिला का एक परिवार किराए के मकान में रहता...
Advertisement
Himachal Pardesh : शनिवार देर सायं थाना बरोटीवाला के बटेढ़ गावं में 14 वर्षीय बच्चे की अलमारी गिरने से मौत का समाचार मिला। मिली जानकारी के अनुसार, बटेढ़ गांव में कांगड़ा जिला का एक परिवार किराए के मकान में रहता है।
बच्चे के माता पिता कंपनी में काम करते है। शाम को जब पिता हरजिंदर ड्यूटी से वापिस कमरे पर पहुंचा तो देखा कि कमरा अंदर से बंद था।फिर उसने किसी तरह कमरे में प्रवेश किया तो देखा कि उनके बच्चा अलमारी के नीचे दबा हुआ था।
Advertisement
उसे स्थानीय निजी अस्पताल झाड़माजरी में ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया पुलिस ने मौक्के पर पहुंच कर जांच शुरू की बयान कलमबद्ध कर आगामी करवाई शुरू की।और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया।
Advertisement