हिमाचल हाईकोर्ट ने बनाया राहत कोष
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए ‘मुख्य न्यायाधीश आपदा राहत कोष 2025’ की स्थापना की है। चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया की ओर से जारी परिपत्र में इसे ‘अंतरात्मा...
Advertisement
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए ‘मुख्य न्यायाधीश आपदा राहत कोष 2025’ की स्थापना की है। चीफ जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया की ओर से जारी परिपत्र में इसे ‘अंतरात्मा की पुकार’ बताते हुए न्यायिक और विधिक समुदाय से योगदान की अपील की गई है। राहत कार्य का समन्वय जस्टिस विवेक सिंह ठाकुर करेंगे।यूको बैंक, हाईकोर्ट कॉम्प्लेक्स शिमला में कोष का खाता खोला गया है और सीधे योगदान के लिए क्यूआर कोड भी उपलब्ध कराया गया है। नकद के साथ-साथ कपड़े और बर्तन जैसी सामग्री भी स्वीकार की जाएगी।
रजिस्ट्रार (अकाउंट्स) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। राशि का वितरण राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव के माध्यम से जिला स्तर तक किया जाएगा। योगदान के लिए हाईकोर्ट न्यायाधीशों, महाधिवक्ता, बार काउंसिल, बार संघों और न्यायिक अधिकारियों तक से अपील की गई है।
Advertisement
Advertisement