Women’s World Cup तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को हिमाचल सरकार देगी 1 करोड़ रुपये का इनाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेणुका, आपने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से पूरे हिमाचल का मान बढ़ाया है। हम सब आप पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों मैच देखे और रेणुका की गेंदबाजी से बेहद प्रभावित हुए।
सुक्खू ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन निश्चित रूप से उन्हें पुरस्कृत करेगा, लेकिन चूंकि वे हिमाचल का प्रतिनिधित्व करती हैं, इसलिए राज्य सरकार भी उन्हें एक करोड़ रुपये का सम्मान देगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश के लोग रेणुका की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रेणुका के एक सवाल पर उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार उन्हें उपयुक्त नौकरी देने पर भी विचार करेगी। साथ ही उन्होंने रेणुका को हिमाचल लौटने पर मिलने का आमंत्रण दिया।
रेणुका ठाकुर शिमला जिले के रोहरू क्षेत्र की रहने वाली हैं और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग गेंदबाज हैं। वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी धारदार गेंदबाजी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
