मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Women’s World Cup तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को हिमाचल सरकार देगी 1 करोड़ रुपये का इनाम

सीएम सुक्खू ने तेज गेंदबाज को फोन पर दी जीत की बधाई
Advertisement
Women’s World Cup महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रेणुका को फोन कर उनके शानदार प्रदर्शन और भारत की जीत पर बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेणुका, आपने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से पूरे हिमाचल का मान बढ़ाया है। हम सब आप पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों मैच देखे और रेणुका की गेंदबाजी से बेहद प्रभावित हुए।

Advertisement

सुक्खू ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन निश्चित रूप से उन्हें पुरस्कृत करेगा, लेकिन चूंकि वे हिमाचल का प्रतिनिधित्व करती हैं, इसलिए राज्य सरकार भी उन्हें एक करोड़ रुपये का सम्मान देगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश के लोग रेणुका की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रेणुका के एक सवाल पर उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार उन्हें उपयुक्त नौकरी देने पर भी विचार करेगी। साथ ही उन्होंने रेणुका को हिमाचल लौटने पर मिलने का आमंत्रण दिया।

रेणुका ठाकुर शिमला जिले के रोहरू क्षेत्र की रहने वाली हैं और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग गेंदबाज हैं। वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी धारदार गेंदबाजी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

 

 

 

Advertisement
Tags :
Himachal PradeshRenuka ThakurSukhvinder Singh SukhuWomen's World Cupमहिला क्रिकेटरेणुका ठाकुरवर्ल्ड-कपसुखविंदर सिंह सुक्खूहिमाचल सरकार
Show comments