मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिमाचल चंद्रताल में फंसे कुछ लोगों को निकाला

ज्ञान ठाकुर/ निस शिमला, 11 जुलाई हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मानसून की बारिश का क्रम मंगलवार को चौथे दिन रुक-रुक कर जारी रहा। बारिश कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली और बचाव कार्य तेज हुए।...
मंडी में बारिश के बाद आई बाढ़ के मलबे में धंसा एक वाहन। - प्रेट्र
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/ निस

शिमला, 11 जुलाई

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मानसून की बारिश का क्रम मंगलवार को चौथे दिन रुक-रुक कर जारी रहा। बारिश कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली और बचाव कार्य तेज हुए। लाहौल स्पिति की चंद्रताल झील इलाके में फंसे करीब 300 पर्यटकों को निकालने के लिए सड़क व हवाई मार्ग से राहत व बचाव अभियान शुरू किया गया। वायुसेना के हेलीकॉप्टर से चंद्रताल से 7 बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को निकाला गया। उधर, सिरमौर जिले की गिरी नदी में एक टापू पर फंसे पांच लोगों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बाढ़ प्रभावित कुल्लू और मंडी जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 3 दिनों की भारी बारिश और बाढ़ के कारण 27 लोगों की मौत हुई है। इस बीच, शिक्षा विभाग ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन और मानसून अवकाश की तारीखों में परिवर्तन कर दिया है।

Advertisement
Tags :
चंद्रतालनिकालालोगोंहिमाचल
Show comments