हिमाचल बिजली बोर्ड में खुलेगा नौकरियों का पिटारा
यह निर्णय फील्ड स्टाफ की कमी को दूर करने और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। वर्तमान में टी-मेट के 4009 स्वीकृत पदों में से 3049 खाली हैं। सरकार ने टी-मेट के 1000 पद भरने के साथ-साथ वृत्त स्तर पर टी-मेट के रिक्त पदों के स्थान पर 1602 बिजली उपभोक्ता मित्रों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
बिजली उपभोक्ता मित्रों की नियुक्ति अधिकृत सरकारी एजेंसी द्वारा उन पात्र उम्मीदवारों में से की जाएगी, जो दसवीं पास हैं और जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/ वायरमैन ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। आवेदकों के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है।
23191 युवाओं को दिया रोजगार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान अब तक सरकारी क्षेत्र में 23,191 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में राज्य सरकार द्वारा युवाओं के लिए रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार के नये अवसर सृजित किए जाएंगे।