Himachal Crime : चंबा के सलूणी में मिला PAK राजनीतिक दल का झंडा व गुब्बारे; अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, अलर्ट जारी
चंबा 15 फरवरी (निस)
जिला चंबा के उपमंडल सलूणी के जंगलों में पाकिस्तान राजनीतिक दल का झंडा व गुब्बारे मिलने से सनसनी मच गई। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने तब दी जब वह घास काटने के लिए जंगल की ओर गए थे।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर झंडा व गुब्बारे कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पाकिस्तान राजनीतिक दल के झंडे व गुब्बारों जंगल में सजा कर जमीन पर रखा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जंगल के आसपास क्षेत्र में मुख्य आरक्षी अंगद की अगुवाई में रेकी भी की गई।
हालांकि मामले से जुड़े किसी व्यक्ति का फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। उधर एसडीपीओ सलूणी रंजन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस दिशा में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।