Himachal Cloudburst : कुल्लू की सैंज घाटी में फटा बादल; सैलाब में बहे पेड़, हर तरफ पानी ही पानी, हाई अलर्ट पर प्रशासन
चंडीगढ़, 25 जून (ट्रिन्यू)
Himachal Cloudburst : मानसून की शुरुआत में ही हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से सैंज घाटी में बादल फटने की घटना सामने आई है, जिसकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बादल फटने से इलाके के जीवा नाले में उफान आ गया, जिससे आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई है। प्रशासन ने आस-पास के सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही नाले के पास रह रहे लोगों से भी घरों को खाली करने की अपील की है।
A cloudburst in Sainj Valley of Kullu district has triggered a sudden surge in a stream.
If you’re in the area, please stay alert and take necessary precautions. pic.twitter.com/Q8U6kdWJHs
— Go Himachal (@GoHimachal_) June 25, 2025
स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भी पार्वती नदी में पानी का स्तर बढ़ने की वजह से वो उफान पर है। फिलहाल किसी भी तरह के जानमान के नुकसान की सूचना नहीं आई है। प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
मौसम विभाग की चेतावनी… अगले 24 घंटे बेहद अहम
भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार मानसून की रफ्तार सामान्य से ज्यादा तेज हो सकती है, जिससे कई राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।