ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himachal Budget Session : हिमाचल विधानसभा में शुरू होगी नई परंपरा, CM सुक्खू सुबह नहीं बल्कि दोपहर बाद पेश करेंगे बजट

भाजपा के 10 विधायकों का मामला विचाराधीन : कुलदीप पठानिया
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/शिमला, 07 मार्च(हप्र)

Himachal Budget Session : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 10 मार्च से शुरू होने जा रहे बजट सत्र में इस बार व्यवस्था परिवर्तन की तरह परंपरा परिवर्तन होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को विधानसभा में राज्य का वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री यह बजट 17 मार्च को दोपहर बाद 2 बजे विधानसभा में पेश करेंगे।

Advertisement

परंपरा के अनुसार अभी तक प्रदेश विधानसभा में आम बजट हमेशा ही सुबह 11 बजे पेश हुआ है लेकिन इस बार 17 मार्च को बजट पेश होने वाले दिन सोमवार आ रहा है और हिमाचल प्रदेश विधानसभा नियमों के मुताबिक सोमवार को प्रदेश विधानसभा का सत्र दोपहर बाद 2 बजे आरंभ होता है। ऐसे में मुख्यमंत्री भी दोपहर बाद ही राज्य का आम बजट पेश करेंगे। प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता में यह बात कही।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभी भाषण के साथ होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर 11 से 13 मार्च तक चर्चा होगी। सत्र में कुल 16 बैठकें होगी। 28 मार्च तक चलने वाले सत्र में 963 सवाल सदन में गूंजेंगे। जिसमें 737 तारांकित और 226 प्रश्न तारांकित रूप से पूछे गए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बजट सत्र में 22 और 27 मार्च को गैर सरकारी दिवस होगा। सदन में 26 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक नियम 62 के तहत 9 सूचनाएं, नियम 101 के अंतर्गत 5 और नियम 130 के तहत 10 सूचनाएं चर्चा के लिए प्राप्त हुई है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक विधानसभा सचिवालय को कुल 963 प्रश्न सदस्यों की ओर से मिले हैं। इनमें से 737 तारांकित प्रश्न हैं। इनमें से 680 ऑनलाइन और 56 प्रश्न ऑफलाइन पूछे गए हैं। सदस्यों ने 226 अतारांकित सवाल भी पूछे हैं। इनमें से 223 ऑनलाइन और तीन ऑफलाइन विधानसभा को मिले हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रश्नों को सरकार को उत्तर के लिए भेज दिया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण और 17 मार्च को राज्य के आम बजट के चलते सदन में प्रश्नकाल नहीं होगा। पठानिया ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि सदन में सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का पर्याप्त समय मिले। उन्होंने सदस्यों से चर्चा के माध्यम से जनहित के मुद्दे उठाने की अपील की। कुलदीप सिंह पठानिया ने ये भी कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में लगभग सभी विधायक चर्चा में हिस्सा लेते हैं जो अच्छी परंपरा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बजट सत्र से पूर्व रविवार 9 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है जिसमें पक्ष और विपक्ष से सदन में सार्थक चर्चा की अपील की जाएगी। बीते वर्ष के बजट सत्र के दौरान दस भाजपा विधायकों के सदन में आचरण के मामले पर पूछे गए सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मामला सदन के भीतर का है और अभी विचाराधीन है। इस पर समय आने पर फैसला लिया जाएगा।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भाजपा के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने विधानसभा अध्यक्ष की अवमानना के मामले में अपना जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि हर्ष महाजन ने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने किसी भी ऐसे शब्द का प्रयोग नहीं किया जिससे विधानसभा अध्यक्ष पद को ठेस पहुंची हो। उन्होंने कहा कि यह मामला भी विधानसभा के विचाराधीन है और सही समय पर निर्णय लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
CM Sukhwinder Singh SukhuDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHimachal AssemblyHimachal BudgetHimachal Budget SessionHimachal Budget Session 2025Himachal PradeshHimachal Pradesh AssemblyHimachal Pradesh NewsHindi NewsKuldeep Pathanialatest newsshimlaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार