Himachal Budget Session: हिमाचल का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल ने गिनाईं सुक्खू सरकार की उपलब्धियां
ज्ञान ठाकुर/हप्र, शिमला, 10 मार्च
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को शिमला में दोपहर बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल ने इस मौके पर प्रदेश सरकार की दो साल की उपलब्धियों का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के अपने दो साल के शासनकाल में 6 गारंटियों को पूरा कर दिया है। जिनमें ओपीएस की बहाली, महिलाओं को चरणबद्ध ढंग से 1500 यूपीए की सम्मान राशि देना, युवाओं को स्वरोजगार के लिए 680 करोड़ रुपये का फंड शुरू करना, गाय और भैंस के दूध के खरीद मूल्य में वृद्धि और गोबर की खरीद शामिल है।
राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में प्राकृतिक खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रही है। इसके लिए प्राकृतिक रूप से उगाई गई गेंहू और मक्की के लिए खरीद समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में लगभग अढ़ाई लाख किसान प्राकृतिक खेती से जुड़ चुके हैं और उनकी आय में अपेक्षित वृद्धि हुई है।
राज्यपाल ने अपना अभिभाषण शुरू करने से पहले सदन को आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा नशे के खिलाफ अभियान को व्यापक रूप से अपनाने के लिए सभी का आभार जताया। अभिभाषण अभी जारी है।