मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिमाचल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उभरे नए सितारे, सेमीफाइनल लाइनअप तय

Mini & Sub Junior State Championship इंदिरा गांधी खेल परिषद, शिमला में चल रही हिमाचल प्रदेश मिनी अंडर-11 और सब जूनियर अंडर-13 राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन सोमवार को रोमांच और उत्साह से भरपूर क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले...
Advertisement

Mini & Sub Junior State Championship इंदिरा गांधी खेल परिषद, शिमला में चल रही हिमाचल प्रदेश मिनी अंडर-11 और सब जूनियर अंडर-13 राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन सोमवार को रोमांच और उत्साह से भरपूर क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। हर वर्ग में युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Advertisement

प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मफत लाल टेक्नोलॉजी के एग्जीक्यूटिव सोमेश कॉल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि हिमाचल के इन नन्हें खिलाड़ियों ने राज्य को खेल जगत में नई पहचान देने की क्षमता दिखाई है। उन्होंने आयोजन समिति और प्रशिक्षकों की सराहना की, जिन्होंने इस स्तर की प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

मैच कंट्रोलर पंकज शर्मा और चीफ रेफरी सुमित धौटा ने बताया कि दूसरे दिन हुए सभी मुकाबले बेहद प्रतिस्पर्धी रहे। खिलाड़ियों ने न केवल तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया बल्कि कोर्ट पर अनुशासन और खेल भावना की मिसाल भी पेश की।

अंडर-11 (लड़के वर्ग)

कड़े मुकाबलों में ऊना के तविश, हमीरपुर के दर्श और अथर्व, तथा ऊना के आदित्य ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

अंडर-11 (लड़कियां वर्ग)

इस वर्ग में खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद संतुलित रहा।

 अंडर-13 (लड़के वर्ग)

इस वर्ग में खिलाड़ियों ने बेहतर सर्विस, स्मैश और नेट कंट्रोल से दर्शकों को प्रभावित किया।

अंडर-13 (लड़कियां वर्ग)

लड़कियों ने भी शानदार खेल दिखाते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।

डबल्स मुकाबले

अंडर-11 (लड़के वर्ग):

अंडर-11 (लड़कियां वर्ग) :

आयोजन की विशेषताएं

इस चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन समिति के अनुसार मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे, जबकि बुधवार को फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

मैच कंट्रोलर पंकज शर्मा ने बताया कि खेल परिषद का लक्ष्य राज्यभर के खिलाड़ियों को एक समान अवसर देना है ताकि वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सकें।

Advertisement
Tags :
‘खेलोंBadmintonHimachalshimlaUnder-11Under-13खेल परिषदबैडमिंटनशिमलाहिमाचल
Show comments