Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिमाचल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उभरे नए सितारे, सेमीफाइनल लाइनअप तय

Mini & Sub Junior State Championship इंदिरा गांधी खेल परिषद, शिमला में चल रही हिमाचल प्रदेश मिनी अंडर-11 और सब जूनियर अंडर-13 राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन सोमवार को रोमांच और उत्साह से भरपूर क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Mini & Sub Junior State Championship इंदिरा गांधी खेल परिषद, शिमला में चल रही हिमाचल प्रदेश मिनी अंडर-11 और सब जूनियर अंडर-13 राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन सोमवार को रोमांच और उत्साह से भरपूर क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। हर वर्ग में युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मफत लाल टेक्नोलॉजी के एग्जीक्यूटिव सोमेश कॉल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि हिमाचल के इन नन्हें खिलाड़ियों ने राज्य को खेल जगत में नई पहचान देने की क्षमता दिखाई है। उन्होंने आयोजन समिति और प्रशिक्षकों की सराहना की, जिन्होंने इस स्तर की प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

Advertisement

मैच कंट्रोलर पंकज शर्मा और चीफ रेफरी सुमित धौटा ने बताया कि दूसरे दिन हुए सभी मुकाबले बेहद प्रतिस्पर्धी रहे। खिलाड़ियों ने न केवल तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया बल्कि कोर्ट पर अनुशासन और खेल भावना की मिसाल भी पेश की।

Advertisement

अंडर-11 (लड़के वर्ग)

कड़े मुकाबलों में ऊना के तविश, हमीरपुर के दर्श और अथर्व, तथा ऊना के आदित्य ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

  • तविश ने सिरमौर के सौरभ चौहान को हराया।
  • दर्श ने शिमला के रिदान ठाकुर को मात दी।
  • अथर्व ने शिमला के सानिध्य चौहान पर जीत हासिल की।
  • आदित्य ने शिमला के कौस्तब को पराजित किया।

अंडर-11 (लड़कियां वर्ग)

इस वर्ग में खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद संतुलित रहा।

  • कल्लू की दीपाली ने हमीरपुर की सानवी को हराया।
  • हमीरपुर की शिवन्या ने सोलन की आराध्य को मात दी।
  • ऊना की आरुषि ने शिमला की जीवा को हराकर शानदार जीत दर्ज की।
  • सोलन की स्वाध्याय ने कल्लू की शुभांगी को पराजित किया।

 अंडर-13 (लड़के वर्ग)

इस वर्ग में खिलाड़ियों ने बेहतर सर्विस, स्मैश और नेट कंट्रोल से दर्शकों को प्रभावित किया।

  • कांगड़ा के राजवीर ने शिमला के पूर्वांश को हराया।
  • हमीरपुर के आकर्ष ने शिमला के गोविंद पर जीत दर्ज की।
  • कांगड़ा के आरव ने मंडी के सार्थक को मात दी।
  • ऊना के तविश ने हमीरपुर के सानिध्य को हराया।

अंडर-13 (लड़कियां वर्ग)

लड़कियों ने भी शानदार खेल दिखाते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।

  • कल्लू की दीपाली ने सिरमौर की गीतिका तोमर को पराजित किया।
  • कल्लू की तेजल राजपूत ने हमीरपुर की शिवन्या कपूर को हराया।
  • ऊना की गुरबाणी ने शिमला की जीवा को मात दी।
  • ऊना की निहारिका ने शिमला की सानवी को हराया।

डबल्स मुकाबले

अंडर-11 (लड़के वर्ग):

  • शिमला के रिदान-रिशांक की जोड़ी ने कांगड़ा के राजवीर-आदर्श को हराया।
  • ऊना के आदित्य-रियान की जोड़ी ने सोलन के वेद-वेदांत को पराजित किया।
  • हमीरपुर के अथर्व-तविश की जोड़ी ने कांगड़ा के आयुष्मान-अभिमन्यु को हराया।
  • शिमला के अवयुक्त-सानिध्य ने सिरमौर के अनंत राज-सौरभ चौहान को मात दी।

अंडर-11 (लड़कियां वर्ग) :

  • सिरमौर की आराध्य-कृतज्ञता की जोड़ी ने कांगड़ा की भाविका-यशस्विनी को हराया।
  • ऊना की आरुषि-शिवन्या की जोड़ी ने शिमला की समीक्षा-सामिष्ठा को पराजित किया।

आयोजन की विशेषताएं

इस चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन समिति के अनुसार मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे, जबकि बुधवार को फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

मैच कंट्रोलर पंकज शर्मा ने बताया कि खेल परिषद का लक्ष्य राज्यभर के खिलाड़ियों को एक समान अवसर देना है ताकि वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सकें।

Advertisement
×