Himachal accident: मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की टाटा सूमो खाई में गिरी, तीन की मौत
चंडीगढ़, 28 अगस्त (ट्रिन्यू) Himachal accident: हिमाचल के चंबा जिले में मणिमहेश यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी टाटा सूमो के गहरी खाई में गिरने की सूचना है। बताया जा रहा कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई...
Advertisement
चंडीगढ़, 28 अगस्त (ट्रिन्यू)
Himachal accident: हिमाचल के चंबा जिले में मणिमहेश यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी टाटा सूमो के गहरी खाई में गिरने की सूचना है। बताया जा रहा कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हैं। मरने वाले पंजाब के बताए जा रहे हैं।
Advertisement
हादसा बुधवार सुबह लगभग नौ बजे हुआ। टाटा सूमो मणिमहेश यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं को लेकर आ रही थी। इसी दौरान भरमानी रोड के पास ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
Advertisement