Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal Accident : शादी समारोह से वापस लौट रहा था परिवार, पंडोह बांध के पास कार गिरी; 3 महीने की बच्ची समेत पांच की मौत

कार सवार लोग गांव में शादी समारोह में गए थे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
दुर्घटनाग्रस्त कार
Advertisement

मंडी, 25 अप्रैल (पुरुषोत्तम शर्मा):

मंडी जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर पंडोह बांध के पास बाखली मंदिर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद सवा चार बजे के करीब एक कार 31 सी-1189 के गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ए3 महीने की बच्ची भी शामिल है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मासूम ने अस्पताल में ले जाते हुए दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार कार सवार लोग शादी समारोह में गए थे और वहां से खुशी खुशी वापस लौट रहे थे। जैसे ही कार पंडोह बांध के नजदीक थी तो बेकाबू होकर जा गिरी। कार कई पलटे खाकर पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।

जैसे ही इसकी सूचना पंडोह पुलिस चौकी, मंडी सदर थाना की टीम को लगी तो तुरंत एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मरने वाले सभी दूल्हे घर के लोग ही बताए गए हैं। इनमें दूल्हे का भाई भी मौत का शिकार हुआ है। उसके हाथों में मेहंदी भी लगी हुई थी।

ये लोग गोहर उपमंडल के गांव नौण, तरौर व लाहौल आदि के रहने वाले थे। मरने वालों में दुनी चंद पुत्र रमेश कुमार गांव तरौर सेगली, तहसील चच्योट 35 साल व उसके पत्नी कांता देवी उम्र 30 साल, दाहलू राम पुत्र थलिया राम गांव नौण, कोट तहसील चच्योट, मीना देवी पुत्री अमर सिंह व तीन महीने की बच्ची शामिल हैं।

सभी शवों को मंडी जोनल अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Advertisement
×