नहीं रहे पहाड़ी नेता मोहनलाल भाटिया
गोयला पंचायत के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल भाटिया का 90 वर्ष की आयु में दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे तीन बार पंचायत प्रधान रहे और हिमाचल अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्यकारिणी में भी सक्रिय...
Advertisement
गोयला पंचायत के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल भाटिया का 90 वर्ष की आयु में दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे तीन बार पंचायत प्रधान रहे और हिमाचल अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्यकारिणी में भी सक्रिय भूमिका निभाई। भाटिया दून क्षेत्र के प्रभावशाली पहाड़ी नेताओं में गिने जाते थे। वे एक जनप्रिय, निष्ठावान और समाजसेवी व्यक्तित्व थे, जिन्होंने ज़मीनी स्तर से राजनीति में अपना स्थान बनाया। उनकी पत्नी धर्मी देवी भी दो बार गोयला पंचायत की प्रधान रह चुकी हैं। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके अंतिम संस्कार में जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर, पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी व विनोद चंदेल आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×