हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने घेरा छोटा शिमला पुलिस थाना
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने शिमला के नवबहार में अधिवक्ता प्रणव शर्मा पर पुलिस कर्मी द्वारा किये गए हमले के विरोध में छोटा शिमला पुलिस थाने का घेराव किया। सैकड़ों अधिवक्ता पुलिस थाना छोटा शिमला के सामने इकट्ठे हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बार एसोसिएशन ने इस मामले में तत्काल और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। लगभग 3 घंटे बीत जाने के पश्चात पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने अधिवक्ताओं को बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ तुरंत ही निष्पक्ष जांच करते हुए एक सप्ताह के भीतर जांच की प्रतिलिपि बार एसोसिएशन को भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। बार कॉउन्सिल ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस बात पर जोर दिया कि कानून को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार लोगों द्वारा इस तरह की कार्रवाई अस्वीकार्य है तथा इससे न्याय प्रणाली में जनता का विश्वास कम होगा।अधिवक्ता प्रणव शर्मा को सभी आवश्यक कानूनी और अन्य सहायता प्रदान करने का संकल्प भी लिया गया।