ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हिमाचल में झमाझम बारिश, सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट

शिमला, 30 मई (हप्र) हिमाचल प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे गर्मी से राहत मिल रही है। राजधानी शिमला में आज सुबह करीब 2 घंटे तक भारी वर्षा और ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में तेज गिरावट...
फाइल फोटो
Advertisement

शिमला, 30 मई (हप्र)

हिमाचल प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे गर्मी से राहत मिल रही है। राजधानी शिमला में आज सुबह करीब 2 घंटे तक भारी वर्षा और ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में तेज गिरावट आई और लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़े। शिमला में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ। सोलन, सिरमौर और मंडी में भी व्यापक बारिश हुई।मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। 31 मई और 1 जून को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है।मई में प्रदेश में 63.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 3 प्रतिशत अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार 5 जून तक मौसम खराब रहेगा और गर्मी से राहत बनी रहेगी।

Advertisement

Advertisement