Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कौलांवाला भूड़ सड़क पर भारी भूस्खलन, 5 हजार की आबादी प्रभावित

गुलरिया में दरकी पहाड़ी, मशीनें लगी, एस.डी.एम. और एक्सियन ने लिया जायजा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिमाचल के नाहन में शनिवार को भूस्खलन स्थल का निरीक्षण करते एसडीएम नाहन राजीव संख्यान। सड़क बंद होने से फंसी बसें। -निस
Advertisement

जिला सिरमौर में पिछले कई घंटे से जारी भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के चलते शनिवार तड़के नाहन-कौलांवाला भूड़ वाया सैनवाला सड़क पर बर्मा पापड़ी पंचायत के गुलरिया में पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया। इससे इलाके की 5 हजार की आबादी प्रभावित हुई है। भूस्खलन के कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा मलबे से पूरी तरह बंद गया, जिससे इलाके का जिला मुख्यालय नाहन समेत आसपास के क्षेत्रों से संपर्क पूरी तरह टूट गया है। इस महत्वपूर्ण सड़क पर आवाजाही पूरी तरह बंद होने से ग्रामीणों की परेशानी काफी बढ़ गई है। जिला मुख्यालय नाहन आने के लिए वाहन चालकों समेत यात्रियों को कई किलोमीटर का लंबा सफर वाया सुरला और चासी बनोग होकर तय करना पड़ रहा है। भूस्खलन की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ई. आलोक जनवेजा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एस.डी.एम. नाहन राजीव संख्यान भी मौके पर पहुंचे थे।

उधर, अधिशासी अभियंता ई. आलोक जनवेजा ने बताया कि मौके कर मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया है। पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। इससे सड़क को बहाल करने में दिक्कतें आ रही है। सड़क खोलने के प्रयास जारी है। उम्मीद है कि रविवार तक सड़क बहाल कर दी जाएगी।

Advertisement

राजगढ़-हरिपुरधार सड़क घंडूरी में फंसी बसें

मूसलाधार बारिश के बीच राजगढ़-हरिपुरधार सड़क भी घंडूरी के पास अवरूद्ध हो गई। यहां भूस्खलन से सड़क का एक हिस्सा ढह गया है, जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। हालांकि, यहां से दो पहिया और छोटे वाहन रिस्क लेकर जरूर गुजर रहे हैं, लेकिन खतरा लगातार बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार घंडूरी रेस्ट हाउस के समीप सड़क अवरुद्ध होने से दोनों ओर बड़े वाहनों की कतारें लग गई, जहां शिमला, सोलन, राजगढ़ और हरिपुरधार की ओर आने-जाने वाली बसें फंसी हैं। इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां सड़क की निचली तरफ भूस्खलन हुआ है और ऊपर विशाल चट्टानें हैं, जो कभी भी दरक सकती हैं। ऐसे में सड़क से बड़े वाहनों के गुजरने के लिए जगह नहीं है। लोक निर्माण विभाग द्वारा मशीनरी का इस्तेमाल करना भी बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

उधर, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार शर्मा का कहना है कि भारी बारिश को देखते हुए विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जितने भी ब्लैक स्पॉट हैं, उन सभी स्थानों पर मशीनरी तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि बारिश से बंद सड़कों को बहाल करने का कार्य प्रगति पर है।

Advertisement
×