Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चलती गाड़ी में पी रहे थे शराब, वायरल हुआ वीडियो तो पुलिस ने काटा चालान

कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पंडोह के साथ लगते कैंची मोड़ के पास का मामला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मंडी, 22 जून (निस)कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पंडोह के साथ लगते कैंची मोड़ के पास एक चलती गाड़ी में कुछ युवा सनरूफ और खिड़कियों से बाहर निकलकर जाम छलकाते हुए नजर आए। यहीं से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने इनका वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस हरकत को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एक युवक सनरूफ से बाहर निकलकर शराब पी रहा है, जबकि उसके साथी खिड़की से लटकते हुए सिगरेट के कश और पैग लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पर्यटन के नाम पर कुछ सैलानी देवभूमि की संस्कृति और मर्यादा को लगातार ठेस पहुंचा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि जनसुरक्षा को गंभीर खतरा भी हैं।

Advertisement

ऐसे सैलानी अपनी जान ही नहीं, सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि टूरिस्ट सीजन के दौरान पुलिस व्यवस्था और पेट्रोलिंग में बढ़ोतरी की जरूरत है। वहीं, पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आ गया है और वाहन को आइडेंटिफाई किया जा रहा है। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement
×