Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डूबते दोस्त को बचाने के लिए नहर में लगा दी छलांग, दोनों की मौत

ब्यास सतलुज लिंक नहर बग्गी में डूबते दोस्त को बचाने के लिए दूसरे दोस्त ने भी नहर में छलांग लगा दी लेकिन दोनों की मौत हो गई। इसमें एक हिमाचली गायिका राखी गौतम का पति है। बताया जा रहा है...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नहर में लापता को ढूंढते हुए एनडीआरएफ के जवान।
Advertisement

ब्यास सतलुज लिंक नहर बग्गी में डूबते दोस्त को बचाने के लिए दूसरे दोस्त ने भी नहर में छलांग लगा दी लेकिन दोनों की मौत हो गई। इसमें एक हिमाचली गायिका राखी गौतम का पति है। बताया जा रहा है कि जिस रात को जश्न की याद बनना था, वह यहां मातम में बदल गई। एक दोस्त की शादी की सालगिरह की पार्टी के बाद ऐसा हुआ कि दो दोस्तों की एक साथ जान चली गई। मंडी में बल्ह में बग्गी के पास शुक्रवार रात तीन दोस्तों ने पार्टी की। केक काटा, इंस्टा के लिए वीडियो बनाई और तस्वीरें लीं। फिर तीनों दोस्त रात करीब 10 बजे बीएसएल नहर के किनारे बैठ गए। बताया जा रहा है तीनों ने फिर शराब पी। जिसमें एक सुधीर ने भावुक होकर नहर में छलांग लगा दी।

उसे बचाने के लिए उसके जिगरी दोस्त आशीष ने भी नहर में छलांग लगा दी जबकि तीसरा हरदीप सिंह निवासी लोहरा ने जब चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग मदद को दौड़े। आशीष गौतम सुंदरनगर में एक बैंक में कार्यरत था और हिमाचल की नामी लोक गायिका राखी गौतम का पति था जो सुधीर के घर किराये पर रहता था। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन किसी को यह अंदेशा नहीं था कि दोस्ती की यह गहराई उन्हें मौत की ओर ले जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और रातभर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है। शनिवार को एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने भी घटनास्थल का दौरा कर सर्च अभियान का जायजा लिया। बल्ह की एसडीएम स्मृतिका नेगी ने घटनास्थल पर पहुंचकर एनडीआरएफ अधिकारी से रेस्क्यू आपरेशन को लेकर चर्चा की। एनडीआरएफ अधिकारियों का कहना है कि पानी का बहाव काफी तेज है, ऐसे में उनके आगे बह जाने की भी संभावना लग रही है।

Advertisement

Advertisement
×