मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हवलदार विकास भंडारी को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

उपमंडल बैजनाथ की ग्राम पंचायत सकड़ी के गांव दयोड़ा निवासी भारतीय सेना की स्पेशल फोर्स में तैनात 41 वर्षीय हवलदार विकास भंडारी का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंचा तथा महाकाल में उन्हें पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम...
Advertisement

उपमंडल बैजनाथ की ग्राम पंचायत सकड़ी के गांव दयोड़ा निवासी भारतीय सेना की स्पेशल फोर्स में तैनात 41 वर्षीय हवलदार विकास भंडारी का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंचा तथा महाकाल में उन्हें पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि हवलदार विकास भंडारी जम्मू के कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात थे, जहां ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका निधन हो गया था। उनकी अंतिम यात्रा के दौरान एस डी एम बैजनाथ संकल्प गौतम, उप पुलिस अधीक्षक अनिल शर्मा एवं तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर उपस्थित रहे। अंतिम संस्कार के दौरान सेना के जवानों ने शस्त्र झुकाकर सलामी दी और स्थल पर “भारत माता की जय” तथा ‘विकास भंडारी अमर रहे’ के नारों से वातावरण गूंज उठा। एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि हवलदार विकास भंडारी का देश के प्रति यह बलिदान सदैव अमर रहेगा, उनकी वीरता व कर्तव्यनिष्ठा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है तथा समाज के युवाओं को भी राष्ट्र सेवा के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

ग्रामीणों ने भी नम आंखों से अंतिम यात्रा में शामिल होकर अपने वीर सपूत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, भारतीय सेना के सैनिकों और युवाओं ने भी उपस्थित होकर वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Advertisement
Show comments