हर्ष महाजन झूठ बोलकर कर रहे गुमराह : चौधरी
दून विधायक राम कुमार चौधरी ने शुक्रवार को बद्दी में पत्रकार वार्ता कर राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने सांसद के आरोपों को नकारते हुए कहा कि सांसद हर्ष महाजन झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करने की ओछी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हर्ष महाजन स्वयं उनके निवास पर मिलने आए थे और भाजपा में शामिल करने के लिए बड़े प्रलोभन भी दिए थे।
बीते दिन बद्दी दौरे पर आए राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने एक जनसभा में दून विधायक व उनकी धर्मपत्नी पर आरोप लगाया था कि वे दोनों उनसे चंडीगढ़ में मिलकर भाजपा में शामिल कराने की गुहार लगा रहे थे। सांसद ने यह भी आरोप लगाया था कि दून विधायक ने अपने अवैध कारोबार के डर से बचने का भी हवाला दिया था। विधायक राम कुमार ने कहा कि सांसद हर्ष महाजन को बद्दी दौरे के दौरान कोई केंद्रीय मदद की बात करनी चहिए थी । साथ ही ठप्प पड़े फोरलेन मार्ग को स्पीडअप करने के मुद्दे पर बात करनी चहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुक्खू सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है। इस मौके पर उनके साथ दून ब्लाक कांग्रेस प्रधान कुलतार मेहता, पूर्व प्रधान अच्छरपाल कौशल, मान सिंह कुण्डलस, ब्लाक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कुलवीर चौधरी, उपप्रधान बिल्लू खान, सुरेन्द्र कुमार,चन्नू, अभी चौधरी, दिनेश व मितू सैणी सहित कई अन्य उपस्थित रहे।