मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Harmirpur News बिजली के खंभे से गिरकर असिस्टेंट लाइनमैन की मौत

हमीरपुर, 24 फरवरी (निस) सुजानपुर उपमंडल के विद्युत कर्मी पंकज धीमान (28) की विद्युत समस्या ठीक करते समय दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार को पटलानदर में हुई। पुलिस ने जानकारी दी कि पंकज धीमान जंगल वेरी गांव का निवासी...
Advertisement

हमीरपुर, 24 फरवरी (निस)

सुजानपुर उपमंडल के विद्युत कर्मी पंकज धीमान (28) की विद्युत समस्या ठीक करते समय दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार को पटलानदर में हुई। पुलिस ने जानकारी दी कि पंकज धीमान जंगल वेरी गांव का निवासी था और विद्युत उपमंडल में सेक्शन पटलानदर में कार्यरत था। उसे गांव चरोट में विद्युत सप्लाई की समस्या को ठीक करने के लिए भेजा गया था। खंभे पर चढ़कर पंकज विद्युत समस्या का समाधान कर रहा था, तभी अचानक नीचे गिर गया। गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे सिविल हॉस्पिटल में पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया है। वहीं विद्युत विभाग के एसडीओ चंद्रकांत ने कहा कि पंकज धीमान की मौत बेहद दुखद है। विभाग ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Advertisement

असिस्टेंट लाइनमैन के निधन पर विधायक कैप्टन रंजीत राणा ने सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और गहरा दु:ख व्यक्त किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Show comments