मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरिकेश मीणा को अब अंतरिम राहत 26 तक

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत से जुड़े मामले में पावर कॉरपोरेशन के पूर्व एमडी हरिकेश मीणा को मिली अंतरिम राहत 26 सितंबर तक बढ़ा दी है। इसी मामले से जुड़े अन्य आरोपी देसराज को सुप्रीम...
Advertisement

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत से जुड़े मामले में पावर कॉरपोरेशन के पूर्व एमडी हरिकेश मीणा को मिली अंतरिम राहत 26 सितंबर तक बढ़ा दी है। इसी मामले से जुड़े अन्य आरोपी देसराज को सुप्रीम कोर्ट ने 25 सितंबर तक राहत प्रदान कर रखी है। 7 अप्रैल को हाईकोर्ट ने प्रार्थी मीणा को अंतरिम राहत देते हुए जांच टीम को प्रार्थी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्यवाही न करने के आदेश दिए थे।

कोर्ट ने इस मामले में नए बनाए प्रतिवादी सीबीआई को स्टेट्स रिपोर्ट दायर करने के आदेश दिए थे। सीबीआई की ओर से स्टेट्स रिपोर्ट दायर की गई और इसकी प्रति प्रार्थी सहित शिकायतकर्ता को भी सौंपी गई है।

Advertisement

मामले पर सुनवाई न्यायाधीश विरेंदर सिंह के समक्ष हुई। इस मामले में दस मार्च से लापता एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर रहे विमल नेगी निदेशक का शव 18 मार्च को बिलासपुर स्थित गोबिंदसागर झील में मिला था। नेगी के लापता होने के बाद उनकी पत्नी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पावर कॉरपोरेशन के एमडी हरिकेश मीणा, निदेशक देसराज समेत अन्य उच्च अधिकारियों पर उनके पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। नेगी की पत्नी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए न्यू शिमला पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी में आरोपी बनाए गए पूर्व निदेशक देस राज व एम डी हरिकेश मीणा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हाईकोर्ट के आदेशानुसार अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है।

Advertisement
Show comments