Hamirpur Suicide Case : एनआईटी के बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, कैंपस में मचा हड़कंप
हमीरपुर, 3 मार्च (कपिल बस्सी)
Hamirpur Suicide Case : एनआईटी में शिक्षा ग्रहण कर रहे बीटेक फाइनल ईयर के छात्र ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। इस घटना का समाचार मिलते ही एनआईटी में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार छात्र का शव हिमाद्री होस्टल में पंखे से लटका हुआ मिला है।
सोमवार प्रात: जब छात्र का शव पंखे से लटका हुआ देखा, तो संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी व छात्र आश्चर्यचकित होकर रह गए। इसकी सूचना संस्थान प्रबंधन की तरफ से पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यूपी के बरेली से संबंध रखने वाला एनआईटी का छात्र रविवार रात को अपने हॉस्टल में था। यह कमरे में अकेला ही था और इसने रात को ही पंखे से फंदा लगा लिया। हालांकि इसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। मौत के कारण पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे। संस्थान दो साल बाद एक बार फिर छात्र की मौत से चर्चा में आ गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एनआईटी की रजिस्ट्रार अर्चना संतोष नानोटी का कहना है कि छात्र पढ़ने में अच्छा था। इसने यह कदम क्यों उठाया है इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है। संस्थान प्रबंधन को भी सुबह के समय ही इस बात का पता चला था। बीटेक डुएल डिग्री का छात्र ने यह खौफनाक कदम उठाया है।
उधर, एनआईटी हमीरपुर के डायरैक्टर प्रो. सूर्यवंशी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मुड़े दिल्ली में इस बारे में जानकारी मिली। संस्थान इस मामले की गहराई से जांच करेगा। जब इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक भगत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। छानबीन के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा।