Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज जल्द होगा जनता को समर्पित : सुक्खू

हमीरपुर, 2 जुलाई (निस) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को जिला मंडी के लिए रवाना होने से पहले जिला मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय को जल्द ही जनता को समर्पित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हमीरपुर, 2 जुलाई (निस)

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को जिला मंडी के लिए रवाना होने से पहले जिला मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय को जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज के लिए आवश्यक फर्नीचर की खरीद के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं और सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से क्षेत्र की जनता को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उनके अपने जिले में ही सुलभ होंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में व्यापक नवाचार कर रही है। इन सुधारों के चलते हिमाचल प्रदेश गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में देश में 21वें स्थान से बढ़कर अब पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू की गई है। शिक्षा विभाग को अधिक संगठित बनाने के लिए दो निदेशालयों को मिलाकर ‘डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन’ का गठन किया गया है। इसके साथ ही शिक्षकों और विद्यार्थियों को वैश्विक शिक्षा प्रणाली से परिचित करवाने के लिए शैक्षणिक भ्रमण की भी व्यवस्था की गई है।

Advertisement

मुख्यमंत्री सुक्खू ने मंडी जिले में आई आपदा को लेकर गहरी चिंता जताई और कहा कि गत दिनों हुई भारी बारिश से थुनाग, जंजाली और अन्य क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है। उन्होंने बताया कि सड़क, बिजली और जल आपूर्ति जैसी मूलभूत सेवाओं को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल शक्ति और बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और एयर फोर्स से भी मदद मांगी गई है ताकि राहत और बचाव कार्यों को तेज किया जा सके। अब तक लगभग 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 24 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही थुनाग का दौरा कर हालात का स्वयं जायज़ा लेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में निर्माणाधीन बस अड्डे का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

Advertisement
×