ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hamirpur Accident : जमली-प्लासी मोड़ पर 300 फुट खाई में गिरा टेंपो, एक की मौत; पिछले साल इसी दिन हुआ था सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम

अमर सिंह एक साल पहले मुंडखर डाकघर के डाकिए के पद से सेवानिवृत हुआ था
Advertisement

हमीरपुर, 2 जून (कपिल बस्सी)

Hamirpur Accident : भोरंज उपमंडल के जमली-प्लासी सड़क के मोड पर ऑटो टेंपों अनियंत्रित हो करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर कर पलट गया है। इससे चालक अमर सिंह की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक अन्य जीत राम घायल अवस्था में भोरंज सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। दोनों मुंडखर तुलसी गांव के रहने वाले हैं।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मनोह के एक होटल में मुंडखर से गई बारात में शामिल होकर ऑटो टेंपों में बैठक कर दोनों अमर सिंह व जीत राम वापस आ रहे थे। जैसे ही सोमवार शाम को होटल से कुछ ही दूरी पर ऑटो टेंपो नंबर एचपी 74-6008 में बैठक कर जमली-प्लासी मोड के पास पहुंचे तो मोड न काटने पर टैंपों अनियंत्रित होकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर कर पलट गया। इससे ऑटो टेंपों चालक व मालिक अमर सिंह 65वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

भोरंज थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। ऑटो टेंपों चालक अमर सिंह एक साल पहले मुंडखर डाकघर के डाकिए के पद से सेवानिवृत हुआ था। आज के ही दिन यानि 2 जून 2024 को उसके घर मुंडखर तुलसी में सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम हुआ था। मुतक स्वरोजगार के लिए लंबे समय से ऑटो टेंपों चला रहा था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHamirpur AccidentHamirpur newsHindi NewsJamli-Plassey Roadlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार