जीएसटी सुधार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम : अनुराग
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित व आत्मनिर्भर भारत विजन में जीएसटी बचत उत्सव एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। ठाकुर ने कहा कि त्यौहारों के इस माह में जीएसटी घटने से...
Advertisement
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित व आत्मनिर्भर भारत विजन में जीएसटी बचत उत्सव एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। ठाकुर ने कहा कि त्यौहारों के इस माह में जीएसटी घटने से उत्सव की ख़ुशहाली में वृद्धि होगी व आमजनमानस के धन की बचत होगी।
ये आम लोगों के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि अब जीएसटी में 18 और 5 प्रतिशत के केवल दो स्लैब होंगे, और रोजमर्रा के लगभग 99 प्रतिशत सामानों पर अब जीएसटी शून्य हो जाएगा। नए जीएसटी सुधार जीवन और व्यापार को आसान बनाने की दिशा में एक अहम कदम है जिससे गरीब, मध्यमवर्ग, युवा, महिलाएं, व्यापारी, दुकानदार और उद्यमी, सभी को इसका सीधा फायदा मिलेगा।
Advertisement
Advertisement