जीएसटी कटौती से घर-घर को राहत : पुष्पिंदर कौर
भटोलीकलां बीडीसी सदस्य पुष्पिंदर कौर ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई भारी कटौती का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक और जन-हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह फैसला आम जनता...
Advertisement
भटोलीकलां बीडीसी सदस्य पुष्पिंदर कौर ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई भारी कटौती का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक और जन-हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह फैसला आम जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। अब 12% और 28% के जटिल टैक्स स्लैब समाप्त कर 5% और 18% दरें लागू होंगी। यह बदलाव 22 सितंबर से प्रभावी होगा, जिससे घर-घर का बजट मजबूत होगा। कौर ने कहा कि सरकार ने छोटे परिवारों की जेब का ध्यान रखा है। अब बिना ब्रांड वाले दूध, छेना, पनीर, पिज़्ज़ा ब्रेड, रोटी और परांठा पर 0 फीसदी जीएसटी लगेगा। रोज़मर्रा की चीजों पर टैक्स राहत से रसोई और घरेलू खर्च में सीधे बचत होगी, जो आम लोगों को बड़ी राहत देगी।
Advertisement
Advertisement