जीएस बाली की जयंती तीन दिवसीय बाल मेला आज से
धर्मशाला (निस) पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने विकास पुरूष जीएस बाली की जयंती के उपलक्ष्य पर 25 जुलाई से आरंभ होने वाले तीन दिवसीय बाल मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके सफल आयोजन...
Advertisement
धर्मशाला (निस)
पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने विकास पुरूष जीएस बाली की जयंती के उपलक्ष्य पर 25 जुलाई से आरंभ होने वाले तीन दिवसीय बाल मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके सफल आयोजन के लिए कमेटियां भी गठित की गई हैं। बुधवार को नगरोटा के ओबीसी भवन में बाल मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि बाल मेला नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों का अपना मेला है तथा इसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के मनोरंजन के लिए ज्यादा इवेंट रखे जाएंगे। इसके लिए कमेटी के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं।
Advertisement
Advertisement
