मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आईजीएमसी शिमला से विभागों को स्थानांतरित करने को हरी झंडी

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने मौसम की स्थिति में सुधार को ध्यान में रखते हुए चमियाना सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस और यूरोलॉजी विभागों को स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान कर दी है। मामले पर पिछली सुनवाई के दौरान 27 जून...
Advertisement

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने मौसम की स्थिति में सुधार को ध्यान में रखते हुए चमियाना सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस और यूरोलॉजी विभागों को स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान कर दी है। मामले पर पिछली सुनवाई के दौरान 27 जून के संचार का हवाला देते हुए बताया गया था कि कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस और यूरोलॉजी विभागों को तीन दिनों के भीतर आईजीएमसी, शिमला से अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटीज, शिमला स्थानांतरित किया जाना है। बाद में उक्त संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक के निर्देश पर महाधिवक्ता ने वक्तव्य देकर न्यायालय को आश्वासन दिया था कि वर्तमान में मौसम की विशेष परिस्थितियों और मानसून की शुरुआत में हुई भारी वर्षा को देखते हुए इन विभागों का स्थानांतरण फिलहाल स्थगित कर दिया गया था। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ ने महाधिवक्ता द्वारा पिछली तिथि को दिए वक्तव्य पर कहा कि अब मौसम की स्थिति को देखते हुए वह वक्तव्य मान्य नहीं होगा।

Advertisement
Advertisement