किन्नौर के पूह में समर फेस्टिवल का भव्य आगाज़
जनजातीय ज़िला किन्नौर के उपमंडल पूह में आज तीन दिवसीय समर फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ हुआ। इस समारोह का उद्घाटन उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर एवं पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ किया। इस अवसर पर उपायुक्त...
Advertisement
जनजातीय ज़िला किन्नौर के उपमंडल पूह में आज तीन दिवसीय समर फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ हुआ। इस समारोह का उद्घाटन उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर एवं पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने स्थानीय संस्कृति, कला और परंपराओं को संरक्षित एवं बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजनों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पूह में आयोजित किया जा रहा समर फेस्टिवल न केवल पर्यटन को प्रोत्साहित करता है, बल्कि स्थानीय कलाकारों, हस्तशिल्पकारों एवं युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए भी एक सशक्त मंच प्रदान करता है। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पारंपरिक नृत्य, लोकगीत एवं स्थानीय व्यंजनों की प्रदर्शनी ने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों ने इस उत्सव में भाग लिया। फेस्टिवल का समापन 10 अगस्त को होगा।
Advertisement
Advertisement