मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्थापना दिवस पर मैराथन का भव्य आयोजन

रामपुर बुशहर, 21 मई (हप्र) नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन झाकड़ी (1500 मेगावाट) में एसजेवीएन के 38वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन की शुरुआत परियोजना के सताद्री परिसर से हुई और एनजेएचपीएस परिसर के...
Advertisement

रामपुर बुशहर, 21 मई (हप्र)

नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन झाकड़ी (1500 मेगावाट) में एसजेवीएन के 38वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन की शुरुआत परियोजना के सताद्री परिसर से हुई और एनजेएचपीएस परिसर के विभिन्न स्थानों से होते हुए सताद्री परिसर में ही इसका समापन हुआ। प्रतियोगिता को आयु वर्ग के अनुसार चार श्रेणियों में विभाजित किया गया । मैराथन के शुभारंभ पर परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा ने झंडा दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के प्रति लोगों को प्रेरित करने के साथ-साथ यह मैराथन, एसजेवीएन की अनवरत उन्नति और अद्वितीय विकास गाथा का भी प्रतीक बनी। परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि स्थापना दिवस को और अधिक स्मरणीय एवं उत्साहपूर्ण बनाने हेतु 24 मई तक विभिन्न सांस्कृतिक, खेलकूद और प्रेरणात्मक कार्यक्रमों का आयोजन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments