ऑफ मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षुओं के लिए ग्रेंडिंग टेस्ट आयोजित
चंबा,18 मई (निस)
अकादमी आफ मार्शल आर्ट्स चंबा के कराटे प्रशिक्षुओं के लिए रविवार को ग्रेंडिंग टेस्ट का आयोजन जालपा माता मंदिर भंटालवा परिसर में किया गया। ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन मंदिर प्रांगण में राइसो तेकी गोजू रियु कराटे द्वारा चयनित कराटे परिक्षक सेंसेई रणधीर ठाकुर (5 डिग्री ब्लैक बेल्ट) द्वारा किया गया। इस ग्रेडिंग टेस्ट के दौरान 45 प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न कलर बेल्ट प्राप्त करने के लिए अपने कराटे कौशल का प्रदर्शन गया। परीक्षा पास करने के लिए इससे बच्चों को कड़े परीक्षण से गुजरना पड़ा व सभी बच्चों ने सभी परीक्षण उत्तम प्रदर्शन से पास किए। इस परीक्षा में 5 प्रशिक्षुओं को येलो -I और 6 प्रशिक्षुओं को येलो- II, 4 प्रशिक्षुओं को ऑरेंज बेल्ट, 8 प्रशिक्षुओं ने ग्रीन, 8 प्रशिक्षुओं ने ब्लू बेल्ट, 7 प्रशिक्षुओं ने ब्राउन-1, 02 प्रशिक्षुओं ने ब्राउन- 2 और 2 प्रशिक्षुओं ने ब्राऊन -III बेल्ट की परीक्षा पास की। अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई रणधीर ठाकुर ने सभी बच्चों, उनके अभिभावकों को बच्चों की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
कराटे परिक्षक सेंसेई रणधीर ठाकुर ने कहा कि कराटे जैसे मार्शल आर्ट प्रशिक्षुओं के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे लाभों मे शारीरिक फिटनेस, स्वास्थ्य सुधार, लचीलापन बढ़ाना, आत्मविश्वास सुदृढ़ता, संयंत्रणा बढ़ाना, सामाजिक सहयोग और समर्थन प्राप्त करना है। मार्शल आर्ट का जीवन में बहुत गहरा और सकारात्मक महत्व है। यह केवल एक आत्मरक्षा तकनीक ही नहीं बल्कि एक सम्पूर्ण जीवन शैली है जो व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक विकास में मदद करती है। यह कौशल समय का प्रबंधन सिखाते हैं और समस्याओं का सामना करने की क्षमता में मदद करते हैं। इसके अलावा यह उनकी अनुशासन, संवेदनशीलता और स्वाधीनता को भी बढ़ाते हैं। इसलिए, मार्शल आर्ट्स न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मार्शल आर्ट केवल युद्ध कौशल नहीं, बल्कि यह एक संतुलित, स्वस्थ और अनुशासित जीवन जीने की कला है। यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए जीवन को समृद्ध और सशक्त बनाने का माध्यम है।
इस परीक्षा में सेंसेई रणधीर ठाकुर का सहयोग, कर्ण ठाकुर, केवल कृष्ण, रवि ठाकुर, मीर प्रकाश नेगी व पवन गक्खड़ आदि सीनियर ब्लैक बेल्ट ने किया।