ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राज्यपाल शुक्ल मंडी जिले के तीन दिवसीय दौरे पर

मंडी, 20 मई (निस) राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मंगलवार देर शाम मंडी जिले के तीन दिवसीय दौरे के दौरान करसोग के कामाक्षा मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। करसोग का यह उनका पहला...
Advertisement

मंडी, 20 मई (निस)

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मंगलवार देर शाम मंडी जिले के तीन दिवसीय दौरे के दौरान करसोग के कामाक्षा मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। करसोग का यह उनका पहला दौरा है। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उनके साथ थीं। राज्यपाल ने मूल माहूनाग मंदिर, बखारी कोठी जाकर माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। वह मंदिर की दिव्यता और भव्यता को देखकर प्रभावित हुए। उन्होंने मंदिर के गुर से मंदिर के इतिहास की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। चिंडी पहुंचने पर, मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन तथा पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement