राज्यपाल शुक्ल ने पीएम से की मुलाकात
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश में चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान तथा हिमाचल हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा की।राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को राजभवन...
नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हिमाचल के राजयपाल शिव प्रताप शुल्क। -प्रेट्र
Advertisement
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश में चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान तथा हिमाचल हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा की।राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को राजभवन के नेतृत्व में संचालित नशा-मुक्त हिमाचल अभियान की प्रगति के बारे में कहा कि प्रदेश में नशा-रोधी प्रयासों को जन-आंदोलन का रूप देने के लिए शैक्षणिक संस्थानों, पुलिस प्रशासन, स्वयंसेवी संगठनों, स्थानीय निकायों और समुदायों को व्यापक रूप से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं तथा आम नागरिकों की बढ़ती सहभागिता इस अभियान की सफलता का प्रमुख आधार है।
शुक्ल ने प्रधानमंत्री को टीबी-मुक्त हिमाचल अभियान की उपलब्धियों और विभिन्न जिलों में किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों, स्क्रीनिंग गतिविधियों तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के प्रयासों की जानकारी भी दी।
Advertisement
बैठक के दौरान, राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश से जुड़े विभिन्न विकासात्मक एवं जनकल्याण संबंधी विषयों पर भी से चर्चा की।
Advertisement
