मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राज्यपाल, सीएम ने शिमला आगमन पर किया अभिनन्दन

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हिमाचल के दो दिवसीय दौरे पर
शिमला के राजभवन में शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत करते प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू। -पैट्र
Advertisement

शिमला, 6 जून (हप्र)

भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे। उपराष्ट्रपति के आज शिमला के अन्नाडेल हेलीपेड पहुंचने पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गरिमापूर्ण अभिनन्दन किया। इस अवसर पर उप-राष्ट्रपति के दौरे के लिए मिनिस्टर-इन-वेटिंग उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी उपस्थित थे। जीओसी-इन-सी (आरट्रेक) लेफ्टिनेंट जनरल देवेन्द्र शर्मा, महापौर सुरेंद्र चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह सहित राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisement

राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा ने उप-राष्ट्रपति का स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

प्रदेशवासियों की ओर से राज्यपाल ने उप-राष्ट्रपति को पारंपरिक हिमाचली टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

प्रदेश के प्रवास के दौरान उप-राष्ट्रपति राजभवन शिमला में ठहरे हुए हैं और शनिवार को उनका सोलन का दौरा प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री ने राजभवन में उप-राष्ट्रपति से भेंट की

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को राजभवन शिमला में भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उप-राष्ट्रपति को पारंपरिक हिमाचली टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने उप-राष्ट्रपति को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते पारंपरिक हस्तनिर्मित उत्पाद भी भेंट किए। इस अवसर पर उन्होंने राज्य से संबंधित विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान सचिव सामान्य प्रशासन राजेश शर्मा, राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments