आपदा प्रबंधन में तेजी लाए सरकार, खतरनाक स्थानों को करें चिन्हित : जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में आपदा से जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन से पूरा प्रदेश संकट में है। कई गांव खतरे में हैं, जमीन धंसने से घरों में दरारें पड़ चुकी हैं और लोग भय के साए में जी रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि सैकड़ों सड़कें बंद हैं और जन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। ऐसे में हादसों का खतरा और बढ़ गया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि खतरनाक स्थानों को तुरंत चिन्हित कर वहां आवाजाही रोकने के साथ-साथ ब्लैक स्पॉट्स को प्राथमिकता से दुरुस्त किया जाए। इससे संभावित अनहोनी रोकी जा सकेगी और जनहानि का खतरा घटेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों और पर्यटकों से अपील की कि नदी-नालों और संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहें, प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक यात्राओं से बचें।